Logo
Header
img

भारी मात्रा में हेरोइन समेत तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

रि-भोई (मेघालय), 27 मार्च (हि.स.)। रि-भोई जिलांतर्गत नोग्पोह थाना क्षेत्र के बर्नीहाट पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन समेत तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। रि-भोई जिला के पुलिस अधीक्षक गिरी प्रसाद ने सोमवार को बताया हमें सूचना मिली थी कि कुछ ड्रग्स तस्कर असम से शिलांग की ओर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले हैं। जिसके बाद बर्नीहाट पुलिस चौकी के पास एक नाका स्थापित किया गया था। वाहनों की तलाशी ली गई। बीती लगभग 7.00 बजे एक स्थानीय मारुति अल्टो 800 (एमएल-05एम-7648) को रोका गया और तलाशी के दौरान वाहन की सीट के नीचे से प्लास्टिक के 14 साबुनदानी बरामद किए गए। इस सिलसिले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों की पहचान दिलीप मावलोंग (नोंगमिनसॉन्ग), बिजय थापा (लडनतियांग) औऱ बंशगैन कुपर खोंगडुप (उमकदैत नोंगमिनसॉन्ग) के रूप में की गई है। जब्त मादक पदार्थ का वजन 140.37 ग्राम आंका गया है। गिरफ्तार सभी आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन, नगद 4000 रुपये, तीन आईडी कार्ड और एक सिरिंज के साथ तस्करी के लिए व्यवहार की जा रही कार को जब्त किया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
Top