Logo
Header
img

अवैध रूप से लाये गये 78 मवेशी समेत तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी के जोराबाट पुलिस चौकी की टीम ने पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में अभियान चलाकर अवैध रूप से 78 मवेशियों को लेकर जा रहे दो ट्रक और एक डीआई वाहन को जब्त करने के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने बताया कि आज (मंगलवार) सुबह जोराबाट पुलिस चौकी प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में जोराबट पुलिस चौकी के पास चलाए गए अभियान के दौरान डीआई (एएस-01क्यूसी-5717) को जब्त किया गया। जब्त किए गए वाहन में अवैध तरीके से 12 मवेशियों को नुमालीगढ़ होते हुए मेघालय के पशु बाजार तक ले जाया जा रहा था। बरामद किए गए 11 पशु मृत अवस्था में पाए गए।


वहीं अन्य एक अभियान के दौरान ट्रक (एनएल-02के-3695) से 42 मवेशी बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए सभी मवेशियों को बोकाखात से मेघालय के पशु बाजार तक जायज ले जाया जा रहा था। वहीं एक अन्य अभियान के दौरान नगांव जिले के रूपहीहाट से मेघालय के पशु बाजार तक जा रहे ट्रक (एएस-23सीसी-0303) को जब्त किया गया। ट्रक में अवैध तरीके से 24 पशुओं की तस्करी की जा रही थी। पशु तस्करी मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार तस्करों की पहचान आबिबुर इस्लाम, फारूक अब्दुल्ला और आशिकुल इस्लाम के रूप में की गई है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू होने के बावजूद भी पशुओं की तस्करी जारी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


Top