धुबड़ी (असम), 29 दिसंबर (हि.स.)। धुबड़ी जिला के हालाकुरा में पुलिस ने बिना अनुमति के अवैध रूप से रेत ले जा रहे तीन ट्रकों को जब्त किया है। हालाकुरा पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर छगलिया वन विभाग को सौंप दिया है।
वन विभाग ने गुरुवार को बताया कि बिना किसी चालान के गंगाधर महल (रेत खदान) से अवैध रूप से रेत परिवहन करने के आरोप में तीन ट्रकों (एएस-17सी-0374, एएस-17सी-5218 और एएस-17सी-5853) को जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।