Logo
Header
img

नाबालिग से छेड़खानी में तीन युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

मीरजापुर, 02 अगस्त (हि.स.)। सन्तनगर पुलिस ने शुक्रवार को एक नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया। थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने नामजद युवकों के विरूद्ध उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में गुरूवार को लिखित तहरीर दी थी।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक सन्तनगर को निर्देश दिए। शुक्रवार को उपनिरीक्षक शिवप्रकाश यादव व उमेश राम सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से परशुराम मौर्या पुत्र पारसनाथ मौर्या, चन्द्रप्रकाश मौर्या पुत्र भागीरथी मौर्या निवासी सहरसा व रहिम पुत्र अजीज निवासी ककरद को गिरफ्तार किया। विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को जेल भेजा गया।


Top