Logo
Header
img

रायपुर : ब्लू वॉटर लेक में डूबे तीन युवक, दो के शव बरामद

रायपुर, 12 जून (हि.स.)। राजधानी रायपुर के माना थानांतर्गत ब्लू वाटर लेक में रविवार शाम नहाते समय तीन युवक डूब गए, जिसमें से एक युवक का शव लोगों ने बाहर निकाल लिया था। सोमवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक शव और बरामद कर लिया है, वहीं तीसरे युवक की तलाश जारी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लू वाटर लेक नाम से मशहूर इस हिस्से में रविवार को युवकों का जमावड़ा था, इसी दौरान पानी से भरी खदान में तीन युवक डूब गए। इनमें से दो के शव बरामद किए जा चुके हैं, तीसरे की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक शव को बरामद कर लिया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश बंद करनी पड़ी। सोमवार सुबह से तलाशी अभियान पुन: शुरू किया गया और जहां एक और शव बरामद करने में सफलता मिली है। वहीं तीसरे की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलने पर माना थाने की टीम और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल दो युवकों की लाश बरामद की गई है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मोहम्मद नदीम अंसारी, फैजल आजम और शाहबाज अंसारी की मौत हुई है। तीनों युवक की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी। तीनों ही रायपुर के बीरगांव इलाके के गाजी नगर के रहने वाले थे।
Top