Logo
Header
img

भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिस मैदान में, फ्लैग मार्च के रूप में हथियारबंद जवानों की टुकड़ी के स

बीकानेर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही बीकानेर जिले में भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए पुलिस मैदान में उतर गई है। खासतौर पर उन इलाकों में पुलिस जा रही है जिन्हें संवेदनशील या हाईरिस्क वाले माना जाता है। इसी कड़ी में मंगलवार को एसपी तेजस्विनी गौतम ने श्रीकोलायत के बाजार से लेकर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर तक का दौरा किया। फ्लैग मार्च के रूप में हथियारबंद जवानों की टुकड़ी के साथ निकली एसपी का संदेश साफ है, धांधली या चुनाव में अनैतिक आचरण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान लोगों से कहा भी, किसी के दबाव या डर में आए बगैर अपने मत का प्रयोग करें। झझू चौराहा पर एसपी तेजस्वी गौतम, निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राजेंद्र कुमार, एडिशन एसपी ग्रामीण प्यारेलाल, सीओ अरविंद कुमार बिश्नोई, कोलायत एसएचओ बलवंत कुमार आदि ने हथियारबंद पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च झझू चौराहे से रोडवेज बस स्टेंड, सदर बाजार होते हुए कपिल मुनि मंदिर तक पहुंचा। एसपी गौतम ने पुलिस अधिकारियों को कहा, आचार संहिता की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। साथ ही कानून व्यवस्था चाक-चौबंद हो। कोलायत के अलावा बज्जू, बॉर्डर क्षेत्र रणजीतपुरा में भी फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त चुनाव का विश्वास आमजन को दिलाया गया।
Top