Logo
Header
img

पैसों के लेनदेन को लेकर बदमाश ने चलाई गोली, युवक घायल

बांदा, 19 अगस्त (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के पास शुक्रवार देर रात को कार सवार दो युवकों ने एक फल की दुकान में लेनदेन के दौरान हुए विवाद में दहशत फैलाने के लिए तमंचे से फायरिंग कर दी। तभी फल खरीद रहे एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। यह देखकर लोगों ने गोली चलाने वाले एक युवक को दबोच लिया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारी रोड महादेव पेट्रोल पंप के पीछे शिक्षक कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश राजपूत (32) कालूकुआं में इंटरनेट कैफे खोले हैं। शुक्रवार को 9:45 बजे कैफे को बंदकर बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान तिंदवारी रोड इंदिरा पेट्रोल पंप के पास ठेले से फल खरीदने लगे। 

इस बीच वहां पहुंचे दो युवक फल लेने के लिए कार से उतरे। उन युवकों से फल विक्रेता में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ओम प्रकाश ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए कार सवार एक युवक ने तमंचा निकाला और जमीन पर नाल करते हुए हवाई फायरिंग कर दी। छर्रे उसके बाएं पैर में जा लगे। फायरिंग के बाद युवक कार में बैठकर भाग निकले। ओम प्रकाश को लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस बारे में सीओ सिटी गवेद्र पाल गौतम ने शनिवार को बताया कि महोखर निवासी विकासशील और विपिन रात में फल खरीदने के लिए मंडी समिति के पास महिला दुकानदार कल्लो की दुकान पर पहुंचे थे। 

वे लोग पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद करने लगे। इसी दौरान युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे ओमप्रकाश के पैर में गोली के छर्रे लगे। लोगों ने गोली चलाने वाले विकाशसील को पकड़ लिया है, जबकि विपिन फरार है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी के कब्जे से नाजायज तमंचा बरामद हुआ है।
Top