Logo
Header
img

बीडीओ ने किया सुंदारी पंचायत का दौरा

खूंटी, 11 दिसंबर (हि.स.)। तोरपा के प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार झा ने कहा कि चुनाव के कारण विकास कार्यों की गति कुछ धीमी हो गई थी, अब उनके कार्यों में तेजी लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के जरिये संचालित सभी योजनाओं को नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा। बीडीओ बुधवार को तोरपा प्रखंड की सुंदारी पंचायत का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास, पीएम आवास, पंचायती राज, एमडीएम सहित कई योजनाओं का निरीक्षण किया। बीडीओ ने निरीक्षण के क्रम में बिरसा हरित ग्राम, बिरसा सिंचाई कूप, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट पिट आदि का अवलोकन किया तथा इसमें पाई गई त्रुटियों को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने का निर्देश पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को दिया। निरीक्षण के क्रम में नव प्राथमिक विद्यालय नौवाटोली का भी भ्रमण किया।


उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों के साथ संवाद किया और बच्चों को ईमानदारी एवं मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में 15वें वित्त के माध्यम से हैंडवाश यूनिट, पेवर ब्लॉक तथा आंगनबाड़ी केंद्र में हुए मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया।। बहां लाभुक समिति के जरिये बोर्ड नहीं लगाया गया था, बीडीओ ने दो दिनों के अंदर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने आवास के लाभुकों से मिलकर उन्हें आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। बीडीओ ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य विकास कार्यों में तेजी लाना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण विकास की गति धीमी हो गई थी। उसमें गति लाने के उद्देश्य से अब प्रतिदिन किसी न किसी गांव का दौरा किया जाएगा। यह दौरा पूर्व निर्धारित नहीं होगा।


---------------

Top