बहराइच (उप्र), 11 अप्रैल । बहराइच जिले के इंटहा चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने आज सुबह बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस का कहना मृतकों की पहचान कर ली गई है। हादसे के बाद फरार आरोपित ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ का कहना है कि कसाई मंडी नानपारा निवासी जुनेद (25) और फिरोज (22) बाइक से इंटहा चौराहा जा रहे थे। पुल से पहले पीछे से आ रही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर दी। हादसे में जुनेद और फिरोज की मौके पर मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।