Logo
Header
img

मेरठ में 30 अप्रैल को होगा व्यापारियों का महासंगम

मेरठ, 25 अप्रैल मेरठ में 30 अप्रैल को प्रदेश के व्यापारियों का महासंगम आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुखर आवाज उठेगी। इस दौरान व्यापारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया कि 30 अप्रैल को मेरठ में प्रांतीय अधिवेशन एवं व्यापारी सम्मेलन का आयोजन होगा। बच्चा पार्क स्थित पीएल शर्मा स्मारक सभागार में होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश भर के व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा होगी। इन समस्याओं के निराकरण और आंदोलन की रणनीति भी इस सम्मेलन में तय होगी। इसके लिए सभी जिलों के पदाधिकारियों से उनके यहां की समस्याओं को लिखित में मांगा गया है। सम्मेलन में व्यापार मंडल के आगामी चुनाव, प्रांतीय सदस्यता व व्यापारी को विभिन्न विभागों से आ रही समस्याओं पर विचार होगा। इस अवसर पर व्यापार चर्चा पत्रिका का विशेषांक भी प्रकाशित किया जाएगा। विशेषांक में सभी जिलों की प्रमुख गतिविधियों और कार्यक्रमों को प्रकाशित किया जाएगा। टॉप 11 जिलों के पदाधिकारियों को व्यापार शिरोमणि, भामाशाह व्यापार रत्न आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम स्थल पर से निशुल्क ब्लड शुगर जांच कैंप की व्यवस्था की गई है।
Top