Logo
Header
img

यमुनानगर: ट्रक मालिकों ने अवैध वसूली के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 खनन सामग्री से भरे ट्रक चालकों से कागजों की जांच के नाम पर अवैध नाके लगाकर वसूली करने वालों के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या ट्रक मालिकों ने जिला सचिवालय में इकट्ठा होकर जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ट्रक मालिकों का कहना है कि उनके ट्रक खनन जॉन से रेत व बजरी ले कर आते है। जिनके पास रास्ते के ई-रवाना बिल व सभी कागज पूरे होते हैं। लेकिन जिले में 4-5 ऐसी जगह अवैध नाके लगाए गए हैं। जहां पर कुछ युवक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में इन ट्रकों को अलग-अलग ग्रुप कर सड़क किनारे खड़े कर अवैध इनसे वसूली करते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग ट्रक चालकों को डराते हैं व इन्हें परेशान करते हैं। इसको लेकर सभी ट्रक मालिक परेशान हैं।

उन्होंने प्रशासन मांग की कि हमें बताया जाए कि कौन सा नाका वैध है और कौन सा अवैध है। उन्होंने कहा कि जब इन काले रंग की स्कार्पियो को पकड़ने के लिए डायल 112 की पुलिस आती है तो यें मौके से भाग जाते हैं। सडक पर चलते ट्रक को पीछे से अचानक ओवरटेक करके ट्रक रोकते हैं। जिसमें भरे ट्रक को अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा हो जाती है। ये लोग पैसे वसूली के नाम पर ट्रक चालकों से मारपीट करते हैं। जिसको लेकर ट्रक सड़क किनारे घंटों ट्रक को खड़ा कर देते हैं। जिससे को लेकर ई-रवाना बिल का भी समय समाप्त हो जाता है।

उन्होंने मांग की कि इस मामले में प्रशासन तुरंत दखल दे और जिन स्कॉर्पियो काले रंग की गाड़ियों के नंबर दिए गए हैं उन्हें पकड़कर उनकी जांच की जाए। ताकि ट्रक माल को इस परेशानी से निजात मिले। जिससे हमारे होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

Top