Logo
Header
img

हीरा बेन के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा

हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीरा बेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई। समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने कहा कि माता व्यक्ति की पहली गुरु होती है। व्यक्ति माता के गर्भ से लेकर साढ़े सात वर्ष की आयु तक विभिन्न संस्कारों से संस्कारित होता है, जो जीवन में उसका मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि हीरा बेन ने नरेन्द्र मोदी और अपनी अन्य संतानों को संस्कारों से पल्लवित कर राष्ट्र निर्माण व राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया, जिसके चलते देश को नरेन्द्र मोदी जैसे व्यक्तित्व व आत्मबल से भरे हुए व्यक्तित्व का नेतृत्व मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मां हमारे जीवन का आधार है। हम अनेक जन्मों में भी मां के ऋण को नहीं उतार सकते। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हीरा बेन जैसी आदर्श माता के आदर्श पुत्र नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लें। हम सभी को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. डीएस मलिक, प्रो. मनुदेव बन्धु, प्रो. एलपी पुरोहित, डा. मयंक अग्रवाल, डा. अजय मलिक, कुलभूषण शर्मा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रो. कर्मजीत भाटिया, प्रो. ब्रह्मदेव, प्रो. वीके सिंह, प्रो. राकेश जैन, डा. अजेन्द्र, डा. वेदव्रत, डा. जसपाल सिंह, डा. हरेन्द्र मलिक, डा. पंकज कौशिक, प्रमोद कुमार, हेमन्त सिंह नेगी, नरेश कुमार, डा. मौहर सिंह मीणा, डा. नितिन भारद्वाज, डा. भगवानदास जोशी, डा. आरके शुक्ला, डा. भारत वेदालंकार, डा. बबलू, मनीष अग्रवाल, यशपाल तोमर, डा. विपिन, नारायण नेगी, देवेन्द्र, अनुराग आदि उपस्थित रहे।
Top