Logo
Header
img

बारूईपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, आरोप तृणमूल पर

दक्षिण 24 परगना, 8 फरवरी(हि.स.)। भाजपा करने के जुर्म में पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगा है। मंगलवार देर शाम को हुई इस घटना से दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर थाना के नवग्राम इलाके में तनाव है। स्थानीय गोयालबेड़िया बाजार में चाय पीने के दौरान उत्तम नस्कर और अरूप नस्कर नामक दो भाजपा कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर डाला गया। इसके बाद बदमाश उन्हें सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद बारूईपुर थाना की पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए बारूईपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ितों का आरोप है कि हमला उत्तम दास, बबलू दास और उनके साथियों ने स्थानीय पंचायत के उपप्रधान अख्तर मुल्ला के आदेश पर किया था। आरोप है कि इलाके में भाजपा पार्टी स्थापना करने और भाजपा की सभाओं और जुलूसों में जाने के चलते हमला किया गया। घटना से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। इस मामले में भाजपा का कहना है कि तृणमूल पंचायत चुनाव से पहले इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है। भाजपा नेतृत्व ने इस घटना में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। हालांकि, स्थानीय तृनमूल नेताओं ने आरोपों से इनकार किया। बरूईपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष श्यामसुंदर चक्रवर्ती ने कहा कि पीड़ित क्षेत्र में अशांति पैदा करने आए थे। इस दौरान स्थानीय लोगों से मारपीट हुई। वे इलाके में असामाजिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने पुलिस से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
Top