Logo
Header
img

बोर्ड गठन को लेकर आपस में भिड़े तृणमूल, तनाव

बोर्ड गठन को लेकर मेखलीगंज ब्लॉक के चेंगराबांधा में तृणमूल के विजयी उम्मीदवार आपस में भीड़ गए। झड़प की खबर पर मेखलीगंज ब्लॉक के बीडीओ अरुण कुमार सामंत मौके पर पहुंचे। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि 22 सीटों वाली चेंगराबांधा पंचायत का गुरुवार को बोर्ड़ गठन होना था। इस दिन सभी पंचायत सदस्य उपस्थित थे। उम्मीद के अनुसार तृणमूल का बोर्ड बनना तय है। क्योंकि तृणमूल की पंचायत सदस्यों की संख्या 16 है।

इधर, जैसे तृणमूल ने लिफाफा खोलकर प्रधान के नाम की घोषणा की तृणमूल के विजयी पंचायत सदस्यों के एक वर्ग ने नाराजगी जताना शुरू कर दिया। यहां तक कि कथित तौर पर लिफाफे को फाड़ दिया गया। जिससे तृणमूल के विजयी उम्मीदवारों के बीच झड़प शुरू हो गई। तनाव के चलते भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दी गई है। आरोप है कि प्रधान के रूप में प्रस्तावित नाम पर पार्टी के विजयी पंचायत सदस्यों के एक वर्ग द्वारा मुहर नहीं लगाई गई थी।

Top