तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या
नदिया, 07 अप्रैल (हि.स.)। नदिया जिले के हांसखली में शुक्रवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम आमोद अली विश्वास था। वे रामनगर बड़ा चुपड़िया इलाके में तृणमूल कांग्रेस में अंचल उपाध्यक्ष के पद पर थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार सुबह भी आमोद अली विश्वास रामनगर बाजार में एक चाय की दुकान में बैठे हुए थे। तभी अचानक वहां मोटरसाइकिल से 10 लोग आए। उन सभी ने अपने चेहरे पर कपड़े बांधे हुए थे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता उन्होंने आमोद अली विश्वास को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटनास्थल पर ही आमोद अली की मौत हो गई और हमलावर फरार हो गए।
इस घटना के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने कहा कि भाजपा के उकसावे पर इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। वहीं भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के जमाने में गुंडों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उसी का नतीजा यह घटना है।