Logo
Header
img

अनाज ले जा रहा एक ट्रक जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर एक नदी में गिरा, चालक की तलाश जारी

अनाज ले जा रहा एक ट्रक रविवार देर रात को जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर एक नदी में गिर गया। ट्रक चालक की तलाश में चलाया गया अभियान सोमवार को भी जारी है लेकिन अभी तक चालक का कोई पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार पंजीकरण संख्या पीबी06क्यू 7165 वाला एक ट्रक चालक सोनू निवासी जालंधर पंजाब के नियंत्रण से बाहर हो गया और रविवार देर रात नौशहरा में तात्या गांव के पास एक नदी में गिर गया।

इस घटना के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। सूचना मिलने पर स्थानीय रूप से तैनात सेना और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर संयुक्त रूप से ट्रक चालक की तलाश में अभियान चलाया। रात भर के अभियान के दौरान ट्रक का मलबा मिल गया है लेकिन चालक सोनू का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लापता चालक का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।


Top