रायपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रायपुर से करीब 30 किमी दूर अभनपुर में आधी रात अवैध रूप से पशुओं की तस्करी करते हुए ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती आधी रात ट्रक में चोरी-छिपे 65 भैंसे हैदराबाद ले जा रहे थे, इसी दौरान सिंगारभाठा गांव में अनियंत्रित होकर ट्रक खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचें ग्रामीणों ने ड्राइवर और हेल्पर की पिटाई कर दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों घायलों का मेकाहारा में इलाज जारी है। ट्रक ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में अभनपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।