Logo
Header
img

पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश: सेल्समैन पर डंडे से हमला, कैश नहीं मिला तो स्वैप मशीन ले भागे

नागौर जिले में गोटन थाना क्षेत्र के इंदावड़ कस्बे में रविवार देर रात एक पेट्रोल पंप पर तीन लुटेरों ने लूट की कोशिश की, लेकिन मौके पर कैश ना मिलने पर लुटेरे पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखे कार्ड स्वैप मशीन और स्टॉक रजिस्टर लेकर फरार हो गए। लुटेरों की ये वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। मेड़ता डीएसपी नूर मोहम्मद ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी मदद से मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही लुटेरों तक पहुंचेंगे। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि रात करीब सवा दो बजे एक बिना नंबरी स्विफ्ट कार आकर रुकती है। एक मिनट बाद आगे बैठा एक शख्स नीचे उतरता है। आधा मिनट बाद ड्राइवर भी बाहर निकलता है। बाद में दोनों शख्स डीजल लेने के लिए सेल्समैन को जगाने जाते हैं। दोनों शख्स वापस गाड़ी की तरफ आ जाते हैं। सेल्समैन इंदावड़ा निवासी राजूराम दाधीच भी पम्प पर आ जाता है। इस दौरान लुटेरे गाड़ी में 300 रुपये का डीजल डालने का बोलते हैं। सेल्समैन डीजल डाल रहा होता है कि एक लुटेरा लाठी से हमला कर देता है। सेल्समैन राजूराम अपनी जान बचाकर भाग जाता है। इस दौरान लुटेरे करीब 10 सैकेंड तक सेल्समैन का पीछा करते हैं मगर सेल्समैन उनके हाथ नहीं लगता है। इसके बाद दो लुटेरे वापस आते हैं। एक लुटेरा पंप के नोजल सहित गाड़ी आगे भगा लेता है। इससे नोजल टूट जाता है। बाद में दो लुटेरे ऑफिस में घुसते हैं और दो मिनट तक ऑफिस की दराजों में पैसों ढूंढते हैं मगर उन्हें पैसा नहीं मिलता है तो एक एटीएम कार्ड स्वैप मशीन और स्टॉक रजिस्टर लेकर चले जाते हैं। घटना के कुछ देर बाद सूचना मिलने पर गोटन पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लुटेरे वारदात के बाद बोरूंदा की तरफ भाग गए थे। सभी लुटेरों के मुंह बांध रखा था। ऐसे में सीसीटीवी में उनका चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई दे रहा है।
Top