जलपाईगुड़ी जिले में नागराकाट्टा के अंगरावासा एक नंबर ग्राम पंचायत के हृदयपुर के ठुकुरु लाइन इलाके में शुक्रवार देर रात हाथी के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक का नाम सूत्रा उरांव था। वन विभाग और स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात तकरीबन ढाई बजे एक हाथी ने बुजुर्ग के घर पर हमला कर दिया। वृद्ध ने भागने की कोशिश की लेकिन वह हाथी के हमले का शिकार हो गया। सूचना मिलने पर गंभीर रूप से घायल वृद्ध को वन विभाग के वन्यजीव विंग के बिन्नागुड़ी रेंज के कर्मचारी पहले बानरहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में मालबाजार सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले गए जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से इलाके में आतंक है।