Logo
Header
img

मानकचार में ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

दक्षिण सलमारा (असम), 08 अगस्त (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर झालोरचर के पीपी के पास पुलिस द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के मुताबिक मानकचार पुलिस थाने के प्रभारी दीपक बरगियारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने झालोरचर में पीपी के पास हाटशिंगीमारी-मानकचार के एचएम रोड पर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान टेम्पो कार (एमएल-08एच-5369) हाटशिंगीमारी से मानकचार की ओर जा रही थी। तभी पुलिस ने रोककर तलाशी ली। 

पुलिस ने टेम्पो से 1,872 सामपैक्स कैप्सूल, 480 पेई वॉन स्पास कैप्सूल, 133 बोतल अनरेक्स कफ सिरप जब्त किया है। पुलिस ने टेम्पो कार के साथ-साथ चालक और एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मानकचार थाना क्षेत्र के जॉरडांगा द्वितीय प्रखंड गांव निवासी खलेकुज्जमान और कुशनीमारा गांव के हबीबुल्ला अहमद के रूप में की गई है। हबीबुल्ला अहमद टेम्पो का चालक था। पुलिस इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है।
Top