Logo
Header
img

डकैती कांड : पुलिस मुठभेड़ में दो डकैतों को लगी गोली

झांसी, 29 मार्च  जनपद में लगातार डकैती की दो वारदातों के बाद पुलिस भी आक्रामक रुख अपनाते हुए कार्य कर रही है। गुरसरांय के खैरो नुनार डकैती कांड के दो बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद मंगलवार की देर रात पुलिस टीम का एक बार फिर डकैतों से आमना सामना हो गया। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस की गोलियों से दो बदमाश घायल हो गए जबकि दो बदमाशों को भागते हुए पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से जैन परिवार के घर से लूटा गया कुछ माल व असलहे आदि बरामद हुए हैं। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी देहात गोपीनाथ सोनी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर जा पहुंचे। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में मऊरानीपुर, गुरसरांय, रक्सा व स्वाट टीमें जंगलों में काम्बिंग कर रही थी। इसी दौरान देर रात भसनेह के पास दो बाइकों पर सवार चार लोग संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। दोनों ने अपना नाम मुलायम राजपूत निवासी राठ व रवि बरार निवासी गरौठा बताया। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जबकि दो बदमाशों भूपेंद्र राजपूत व मुकेश राजपूत निवासी डकोर जो अंधेरे का लाभ लेकर भाग रहे थे, पुलिस ने उनको भी पकड़ लिया गया। चारों के पास से पुलिस ने डकैती का माल व अवैध असलहे भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि इसके पहले पुलिस इसी डकैती कांड में अर्जुन शिवहरे व अजय अहिरवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर 3.80 लाख रुपये बरामद कर चुकी है। कुल मिलाकर अभी तक पुलिस इस डकैती कांड के कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Top