गोलाघाट (असम), 31 दिसंबर (हि.स.)। नए साल के स्वागत को लेकर चारों तरफ तैयारी चल रही है। गोलाघाट जिला के खुमटाई में भी विशेष तैयारी चल रही है। ग्रामीण पर्यटन का हब बन चुके खुमटाई स्थित जोगीबारी ग्रामीण पर्यटन क्षेत्र में फूलों का उत्सव फ्लावर कॉर्निवाल शुरू हुआ है।
खुमटाई फ्लावर कॉर्निवाल नामक दो दिवसीय विशेष उत्सव शनिवार और रविवार (एक जनवरी) को आयोजित किया जा रहा है। जहां पर फूलों का प्रदर्शन, बिक्री और प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। क्षेत्र में सैकड़ों दुकानों और सैकड़ों प्रजाति के फूलों की प्रदर्शनी लगायी गयी है।