Logo
Header
img

दो दिवसीय सेफ्टी एंड सिक्योरिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम

अम्बाला, 23 दिसम्बर:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर के प्रांगण में दो दिवसीय सेफ्टी एंड सिक्योरिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ आज खंड शिक्षा अधिकारी सतबीर के द्वारा किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ सेशन का आरंभ हुआ। विद्यालयों में बचाव और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने तथा समझ विकसित करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स ने, भाग लेने वाले सभी अध्यापकों को आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित किया जिससे संबंधित अध्यापक अपने विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों में भी इसकी समझ विकसित कर सके । इस दौरान एपीसी अनिल जगदेव द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अध्यापकों का मनोबल बढ़ाते हुए वे कैसे अपने प्रशिक्षण को बच्चों के लिए और उपयोगी बना सकते हैं इसके लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर विकास नैन और प्रीतपाल भी उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर की भूमिका में धीरज वालिया, देवेंद्र सिंह, सुनील अग्निहोत्री, श्रीमती विनीता, सुशील कुमार, विजेंद्र, बलविंदर, सरोज ने पूरी निष्ठा के साथ अपनी भूमिका का निर्वाहन किया । टेक्निकल सपोर्ट में श्रीमती ज्योत्सना और नीरज रहे । बीआरपी श्रीमती नीतू एवं श्रीमती प्रवीन ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में अपना सहयोग दिया।
Top