Logo
Header
img

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

रियासी, 29 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू संभाग के रियासी जिले में गुरूवार को एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चडाना-सांगली कोटे मार्ग पर हमोसन में शफी मोड़ के पास चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि दोनों लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान चसाना तहसील निवासी मनजीत सिंह और गुरबशक सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Top