कैथल के अदालत परिसर में अपने चेंबर में बैठे वकीलों की आपस में किसी बात को लेकर तकरार हो गई। किसी बात से खफा हुए एक वकील ने दूसरे वकील पर हमला कर उसके सिर में हेलमेट मार दिया और गला दबा दिया।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने वकील जगमोहन शर्मा की शिकायत पर वकील देवेंद्र गोरसी के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में कैथल की अदालत के वकील जय भगवान शर्मा ने बताया कि 24 अगस्त की शाम अपने साथी वकील बाहर के पूर्व प्रधान रविंद्र तंवर, नन्द कुमार, पुष्पेन्द्र तवंर, राजीव तवंर व अंशुल शर्मा चैम्बर न.142 मे बैठे थे। उनके साथ वकील देवेंद्र गौर से भी मौजूद थे।
सभी वकील आपस में किसी बात पर हंसी मजाक कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर वकील देवेंद्र गौरसी को गुस्सा आ गया और उसकी वकील जय भगवान शर्मा से तकरार हो गई। आरोप है कि देवेंद्र गोरसी ने गुस्से में वकील जय भगवान शर्मा को लात घूंसे मारे और उसका गला दबा दिया।
गोरसी ने जय भगवान शर्मा के सिर में हेलमेट से वार किया। पास बैठे दूसरे वकीलों ने उसे छुड़वाया। देवेंद्र गोरासी ने कहा कि उसके परिवार की बहुत-बहुत ऊपर तक है और वह उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।