राजगढ़,5 अप्रैल । सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुरिया में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने पति और सास पर दहेज में बाइक,पचास हजार की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व मारपीट के आरोप लगाए हैं। वहीं ग्राम हयातपुरा में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने ससुरालपक्ष पर दहेज में टीव्ही.व पचास हजार की मांग कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
थानाप्रभारी मोहरसिंह मंडेरिया के अनुसार ग्राम लालपुरिया निवासी 30 वर्षीय अनीताबाई सौंधिया ने बताया कि पति राजू पुत्र नारायणसिंह सौंधिया और सास दरियावबाई दहेज में बाइक व पचास हजार नकद की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। विरोध करने पर आए दिन मारपीट करते हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 323 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं ग्राम हयातपुरा निवासी 22 वर्षीय रेखाबाई जाटव ने बताया कि ससुराल पक्ष के देवीलाल पुत्र रामलाल जाटव, अनीता पत्नी देवीलाल, दीपक पुत्र देवीलाल और उसका भाई योगेश निवासी हयातपुरा दहेज में टीव्ही. व पचास हजार नकद की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, विरोध करने पर आए दिन मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं, जिसके चलते मायके कीलखेड़ा में रहने को मजबूर हूं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।