Logo
Header
img

जालौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 3542 किलो से अधिक अफीम डोडा चूरा के दो तस्कर गिरफ्तार

 थाना सायला पुलिस और डीएसटी ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नाकाबंदी में सीमेंट बलगर टैंकर से 175 प्लास्टिक के कट्टे बरामद किए गए। जिनमें 3 हजार 575 किलो 450 ग्राम अफीम डोडा चूरा भरा था। टैंकर के आगे और पीछे की नंबर प्लेट भी अलग -अलग लगी हुई थी। मामले में पुलिस ने ट्रक सवार चालक-खलासी को गिरफ्तार किया है।

एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी और तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एडिशनल एसपी रामेश्वर लाल व सीओ रतनाराम देवासी के सुपरविजन में एसएचओ सायला प्रदीप डांगा एवं डीएसटी प्रभारी लालाराम के नेतृत्व में रविवार को रेवतड़ा गांव के पास नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध सीमेंट वाले 22 चक्का टैंकर बलगर को रोका गया। जिसके आगे आरजे 09 जीसी 0525 और पीछे आरजे 09 जीसी 7314 की नंबर प्लेट लगी हुई थी। टैंकर की तलाशी में प्लास्टिक के 175 कट्टो से 3542.450 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया।

पुलिस ने डोडा पोस्त से भरे सीमेंट बलगर टैंकर को जप्त कर टैंकर सवार ड्राइवर-खलासी नारायण लाल गुर्जर पुत्र हेमराज (29) निवासी अर्जुनपुरा और रतन लाल गुर्जर पुत्र मांगीलाल (30) निवासी आम्बा बेरी (अभयपुरा) जिला चित्तौड़गढ़ को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Top