Logo
Header
img

राजगढ़ः जमीन को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

राजगढ़, 23 मार्च  शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़कोरा में जमीन खरीदने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ लाठी-डंडे और दराते से मारपीट की, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को दोनों पक्ष के आठ लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। थानाप्रभारी राजपालसिंह राठौर के अनुसार ग्राम ढ़कोरा निवासी रामबाबू (44) पुत्र दौलतराम दांगी ने बताया जमीन खरीदने की बात को लेकर बीती रात ढ़कोरी गांव के दशरथ पुत्र मांगीलाल गुर्जर, सावंत पुत्र मोरसिंह गुर्जर, राकेश पुत्र चंदरसिंह गुर्जर और शिवराज पुत्र गजराजसिंह गुर्जर ने घर में घुसकर गालियां देते हुए मारपीट की, विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडे और दराते से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 452, 324, 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं दशरथ (38) पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी ढ़कोरी ने बताया कि रास्ते की बात को लेकर अमृतलाल पुत्र दौलराम दांगी, उसके भाई रामबाबू, बद्रीलाल और संजू पुत्र अमृतलाल दांगी निवासी ढ़कोरा ने गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
Top