Logo
Header
img

दो ट्रक से 62 मवेशी समेत दो गिरफ्तार

गुवाहाटी के खेत्री पुलिस थाना की टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में अभियान चलाकर 62 मवेशियों को लेकर जा रहे दो ट्रक को जब्त करने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की सुबह चलाए गए अभियान के दौरान ट्रक (एस-01एफसी-6301 और बीआर-53जी-5103) को जब्त किया गया। जब्त किए गए दोनों ट्रक में अवैध तरीके से 36 और 26 मवेशियों को मेघालय के पशु बाजार तक ले जाया जा रहा था। पशु तस्करी मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान नगांव के अब्दुल कलाम और मोरेदुल इस्लाम के रूप में की गई है। हालांकि, अभियान के दौरान दो तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे।

जब्त किए गए ट्रक में बड़े ही क्रूर तरीके से सभी पशुओं की तस्करी की जा रही थी। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू होने के बावजूद मवेशियों की तस्करी जारी है।


Top