Logo
Header
img

ब्राउन शुगर समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी (असम), 10 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के हाथीगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर ब्राउन शुगर समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान सिजुबारी के साहिल अली और हाउसफेड के सलीम अली को लक्ष्मीपत हाथीगांव से गिरफ्तार किया गया हैं।

गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से 7 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा एक सौ प्लास्टिक के छोटे-छोटे खाली कंटेनर बरामद किए गए हैं। घटना के संबंध में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।


Top