धेमाजी (असम), 20 जनवरी (हि.स.)। धेमाजी जिला के सिमेन चापरी इलाके में हुई एक ट्रक चालक की हत्या मामले की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए सिलापथार पुलिस ने हत्या के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बीते 11 जनवरी को सिमेन चापरी इलाके में हुई हत्या मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के अनुसार सिमेन चापरी के तीन नंबर मिलन ज्योतिगांव निवासी लोहित भुइयां 11 जनवरी की शाम 7.00 बजे के आसपास घर से अरुणाचल की ओर सीमेंट लदा ट्रक (एएस-01जीसी-0405) लेकर रवाना हुआ था। घर से रवाना होने के बाद 3 दिनों तक परिवार वालों से कोई संपर्क नहीं हुआ। जिसके बाद परिवार वालों को शक हुआ, घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी।
जोनाई इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-515 के नाहर बंदा इलाके में डकैतों द्वारा ट्रक को रोककर ट्रक चालक की हत्या कर घटनास्थल से करीब 60 किमी दूर सिलापथार सरूपत्थार जाजीरी में सड़क किनारे शव को फेंककर ट्रक लेकर फरार हो गए।
12 जनवरी को एक बच्चे द्वारा शव को देखे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद 14 जनवरी को परिजनों सिलापथार थाने में पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
सिलापथार थानांतर्गत एक नंबर दीपा नाहरबाड़ी गांव के रबेन सिंह के बेटे सुकरिया सिंह (38) को 50 बोरी सीमेंट बेचते समय रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके बाद शोणितपुर जिला के सतिया पुलिस थानांतर्गत बालीजान गांव से सत्यनारायण पाठक के पुत्र ज्योति कुमार पाठक को भी हत्या के मामले में अरुणाचल प्रदेश के बासार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार दोनों हत्यारों से सघन पूछताछ कर रही है।