सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत, कई घायल
धुबरी (असम), 06 नवंबर (हि.स.)। धुबरी जिला के बिलासीपारा इलाके में पत्थर लेकर जा रहे तेज रफ्तार डंपर द्वारा ठोकर मारे जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को डंपर (एएस-17सी-5666) द्वारा ठोकर मारे जाने से धर्मशाला के मुबारक हुसैन नामक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरी इलाज के लिए कोकराझार अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
तेज रफ्तार डंपर द्वारा तीन बाइक और एक कार को ठोकर मारे जाने का मामला सामने आया है। डंपर (एएस-17सी-5666) बाइक (एएस-14पी-6469, एएस-26बी-2569 एक अन्य बाइक) और कार (एएस-16के-7605) को जोरदार ठोकर मारने के बाद सड़क के किनारे पलट गया।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।