शहर में रविवार देर रात गश्त कर रहे दो पुलिस कर्मचारियों पर कुछ बदमाशों ने डंडों से हमला कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरुनानकपुरा पुलिस चौकी में तैनात एसपीओ गमदूर सिंह ने बताया कि गत रात्रि वह पुलिस कर्मचारी मुकेश कुमार के साथ बाइक पर रात्रि गश्त पर था। रात करीब साढ़े 12 बजे गुरुनानक पुरा मोहल्ले में पहुंचे तो वहां गली में चार युवक खड़े दिखाई दिए। उनके पूछताछ करने पर एक युवक ने उसे धक्का दे दिया और दूसरे युवक ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। एसपीओ गमदूर ने बताया कि एक युवक ने मुकेश के हाथ पर डंडा मारकर उससे मोबाइल फोन छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। दोनों पुलिस कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
बाद में जानकारी करने पर तीन युवकों की पहचान रामसिंह उर्फ गोली निवासी शक्ति नगर, अजय व सोनू निवासी गुरूनानकपुरा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट कर मोबाइल छीनने, सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।