Logo
Header
img

बुलंदहशर: मुठभेड़ में 50-50 हजार के दो इनामी बदमाश ढेर

लखनऊ, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से घायल दो बदमाशों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम है। इन मुठभेड़ों में एक एसआई और दो सिपाही घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान गोली मारने के मामले में वांछित चल रहे दो बदमाशों के साथ बीती रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया है। मुठभेड़ में एक एसआई और दो सिपाही घायल हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में जो बदमाश मारा गया है उसकी पहचान आशीष के रूप में हुई है। वहीं, दूसरा बदमाश अब्दुल पहासू थाना क्षेत्र में मारा गया है। इन दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि तीन नवम्बर को सरेराह सर्राफा अरविन्द कुमार को गन प्वाइंट पर लेकर दुकान से 11 लाख रुपए की ज्वैलरी और कैश लूटकर ले गए थे। विरोध पर बदमाशों ने सर्राफ को गोली मार दी थी। हालांकि, अब उनकी हालत ठीक है। जांच के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी में यह पूरी वारदात कैद हुई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस इन बदमाशों की तलाश में थी और देर रात को मुठभेड़ में दोनों बदमाश मारे गए हैं।
Top