Logo
Header
img

मादक पदार्थ की तस्करी में दो व्यक्ति गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 09 फरवरी (हि.स.)। धुबड़ी जिले के छगलिया से प्रतिबंधित मादक पदार्थों के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छगलिया पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि तस्करी के आरोप में दो लोगों को बुधवार रात 3576 स्पीवन स्पैन प्लस कैप्सूल और 44 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान साहान्नुर रहमान और मनासुर आलम के रूप में हुई है। दोनों धुबड़ी जिले के ग्राम झगरापार के रहने वाले हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों से सघन पूछताछ कर रही है।
Top