कछार पुलिस ने एक अभियान के तहत दो तस्करों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात दो मादक पदार्थ तस्करों महबूब आलम मजूमदार (24) तथा अबुल हुसैन लस्कर (20) को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से 10 साबुनदानी में बंद हेरोइन जब्त किए गए। तस्करों से सोनाई-काबुगंज रोड पर जब्त किए गए हेरोइन का वजन 120 ग्राम है। इस सिलसिले में आगे की जांच जारी है।