Logo
Header
img

प्रतिबंधित पशु के मास के दो तस्कर गिरफ्तार, 150 किलो मांस बरामद

मुरादाबाद, 02 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने गोवंशीय पशु के मांस के आरोपित मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतावाली क्षेत्र के गांव निवासी दो तस्करों को 150 किलो प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा अर्पित कपूर ने बताया गुरुवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि गांव गुलड़िया ढेला नदी के पास गन्ने के खेत में कुछ लोगों प्रतिबंधित पशु का कटान कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया जबकि, दो फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम सहीम और दूसरे ने शहीद अहमद निवासी फरीदनगर थाना ठाकुरद्वारा बताया। पुलिस ने मौके से लगभग 150 किलोग्राम प्रतिबंधित पशु का मांस, काटने के उपकरण बरामद किए। चारों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धारा 3/5/11 (1) उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों का चालान कर उन्हें देर शाम उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
Top