Logo
Header
img

अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

सिलीगुड़ी, 30 जनवरी (हि.स.)। सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) की जवानों ने मेची नदी से अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर को गुरुवार को जब्त किया है।


बताया गया है कि एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने नक्सलबाड़ी के छोटा मनीराम जोत इलाके के मेची नदी में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। एसएसबी के अभियान को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकले। बाद में एसएसबी ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर नक्सलबाड़ी थाने को सौंप दिया। जिसके बाद नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर को सीज कर चालकों की तलाश में जुट गई है। इससे पहले एसएसबी ने खोरीबाड़ी से 16 बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया था।


Top