गोलाघाट (असम), 10 फरवरी (हि.स.)। कोयला तस्करी के खिलाफ गोलाघाट के फोरकटिंग में पुलिस ने अवैध रूप से कोयला लेकर जा रहे दो ट्रकों को जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि गुुरुवार देर रात चेेकिंग के दौरान पुलिस ने दो ट्रकों को मेरापानी के सरुपानी से कोयला लेकर मणिपुर की ओर जाते समय रोका और कागजात मांगें, दोनों ट्रकों के चालक कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने दोनों ट्रकों का जब्त कर संतोष कुमार, गोपाल रॉय और जितेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि लाटू नाम का एक व्यक्ति कोयले की तस्करी में शामिल है।