दो वाहनों में आमने-सामने की टक्कर, 3 व्यक्ति घायल
धेमाजी (असम), 05 दिसंबर (हि.स.)। धेमाजी जिला के सिलापथार कस्बे से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिला के अलंग जा रहे बोलेरो पिकअप और आईटेन कार के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया है कि सिलापथार से मुर्गी और खाद्य पदार्थ लेकर आलंग जा रही बोलेरो पिकअप वाहन (एएस-07सी-8528 और जोनाई से आ रही आई टेन कार (एएस-06आर-0783) के बीच बीती देर रात को आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।
डिमौ पुल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-515 पर टक्कर के बाद बोलेरो वाहन सड़क पर पलट गयी। जिसके चलते राजमार्ग पर काफी देर तक यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। वाहन चालक सहित कुल तीन लोगों को गंभीर हालत में असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने रास्ता साफ किया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।