बेगूसराय पुलिस ने एक मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो पेशेवर अपराधी चोरी के तीन मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है। मामले के मास्टर माइंड गैराज संचालक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 19 अगस्त की रात रिफाईनरी सहायक थाना क्षेत्र के केशावे निवासी आदित्य कुमार के दरवाजे पर से अपची मोटरसाईकिल एवं संतोष कुमार महतो पर से मोटरसाईकिल लॉक खोलकर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था।
शहर सहित अन्य जगहों पर हो रही चोरी को गंभीरता से लेते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, रिफाइनरी सहायक थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित टीम एवं टेक्निकल सेल को शामिल किया गया था।
टीम द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए तीन दिन के अंदर मोटरसाईकिल चोर गिरोह की पहचान कर लिया गया। जिसके आधार पर केशावे निवासी आदर्श कुमार उर्फ सन्नी एवं सिंघौल निवासी श्रीनु रमण कुमार को चोरी के अपाची मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में अभियुक्तों के द्वारा चोरी के अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया। जिसके निशानदेही पर रिफाईनरी सहायक थाना एवं नगर थानाक्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। इन लोगों के पास से चाबी का एक गुच्छा भी बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि चोरी का मास्टरमाइंड एक गैराज संचालक है। जिसने इन लोगों को मास्टर की उपलब्ध करवाया तथा मोटरसाइकिल का लॉक खोलने, उठाने और बेचना सिखाया। उसकी पहचान कर ली गई है। गैराज को सील करने के साथ-साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही तीनों मोटरसाइकिल संबंधित मालिक को देकर टीम में शामिल कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी अमित कुमार भी उपस्थित थे।