नवादा जिले में कौआकोल प्रखण्ड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा अवस्थित राजेन्द्र भवन में शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मंडल के बैनर तले नवादा जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक का "कृषि प्रसार कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम" के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसका शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रंजन कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० रंजन कुमार सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दो दिनों तक दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को प्राकृतिक खेती,जलवायु अनुकूल खेती,जैविक खेती,समेकित कीट-व्याधि प्रबंधन के बारे में विशेषज्ञ वैज्ञानिकों के द्वारा विस्तृत रूप से बताया जाएगा। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉo धनंजय कुमार,डॉo जयवंत कुमार सिंह,रविकांत चौबे,डॉo अनुज्ञा भारती,रोशन कुमार,कार्यक्रम संचालक अंगद कुमार आदि मौजूद रहे।