Logo
Header
img

मुठभेड़ में अवैध शिकारी की मौत

दालगुड़ी (असम), 17 नवंबर (हि.स.)। उदलगुड़ी जिला के ननै संरक्षित वन क्षेत्र में बीती रात वन रक्षकों के नियमित गश्ती दल ने उन्हें देखकर भागने की कोशिश कर रहे एक अवैध शिकारी को रोकने के लिए गोली चला दी। जिसके चलते मौके पर ही शिकारी की मौत हो गयी। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि अवैध शिकारी की मौत गोली लगने से हुई है या फिर भागने के दौरान किसी पेड़ से टकराने के चलते हुई। वन विभाग इसकी जांच में जुटा हुआ है। सूत्रों ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई है। शव को पानेरी पुलिस स्टेशन में लाया गया, जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Top