कोडरमा, 28 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिये आयोजित होने वाली आर्यभट्ट गणित चैलेंज 2024 की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया के नौवीं कक्षा के छात्र उदय शंकर और कुंदन राज ने द्वितीय स्तर की होने वाली परीक्षा में बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
सीबीएसई पटना रिजनल के जरिये आयोजित होने वाली द्वितीय स्तर की आर्यभट्ट गणित चैलेंज परीक्षा में शीर्ष 100 विद्यार्थियों की मेधा सूची में उदय शंकर ने 60वां स्थान तथा कुंदन राज ने 61 वां स्थान प्राप्त कर डीएवी विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे कोडरमा जिले का नाम रोशन किया।
दोनों बच्चों की इस सफलता पर उनके अभिभावकों और विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि उदय शंकर और कुंदन राज को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिह्न एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने उदय शंकर और कुंदन राज का दिशा -निर्देश एवं मार्गदर्शन करने के लिए विद्यालय की गणित की शिक्षिका लक्ष्मी गुप्ता को बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से कहा कि आप सभी लोग बच्चों को इसी तरह मार्गदर्शित करते रहें सफलता अवश्य मिलेगी।