Logo
Header
img

बड़कोट के ग्राम राणा में शॉर्ट सर्किट से आधी रात्रि को तीन मकान जलकर राख

जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक ग्राम सभा राना में शॉर्ट सर्किट होने के कारण एक मकान पर आग लगी थी लेकिन आग इतनी भयानक थी कि दो और घरों को अपने आगोश में ले लिया। इस तरह से इस आग से तीन घर पूरी जल गए। सूचना पर बड़कोट से पुलिस टीम और फायर सर्विस मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया । गनीमत रही कि अग्निकांड में कोई पशु व जनहानि नहीं हुई। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चौहान और महावीर माही पंवार ने बताया कि तीन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। इनमें सोहन चौहान, सोवेन्द्र चौहान और राजेंद्र सिंह के घर शामिल हैं।
Top