Logo
Header
img

बेमौसमी बारिश से गेंहू की फसल चौपट

यमुनानगर, 31 मार्च । प्रदेश भर में फसलों पर बेमौसमी बरसात का कहर जारी है। गुरुवार रात से तेज हवा के साथ चल रही बारिश शुक्रवार भी होती रही। बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। जिला कृषि विभाग के उप निदेशक प्रदीप मील ने बताया कि हमारे जिले में 1 लाख 5 हजार हेक्टेयर रकबे में से लगभग 98 हजार हेक्टेयर में गेहूं और 3 हजार हेक्टेयर में सरसों की फसल की बुआई की गई थी। जिसमें 20 हजार हेक्टेयर में 0 से लेकर 25 प्रतिशत अलग-अलग जगह पर गेंहू की फसल का नुकसान हुआ है, जबकि सरसों की फसल का कम नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे की आई रिपोर्ट के अनुसार जगाधरी में 07 एमएम, बिलासपुर में 05 एमएम,रादौर में 05 एमएम, छछरौली में 06 एमएम, सरस्वती नगर में 02 एमएम, साढ़ौरा में 04 एमएम और प्रताप नगर में 05 एमएम बारिश दर्ज हुई है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि फिलहाल कुछ समय के लिए फसलों में पानी की सिंचाई ना करें। जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार सोलंकी ने बताया कि पिछले 10 दिनों में 3 बार मौसम खराब हो चुका है। जिसमें आम की फसल के 60 प्रतिशत बुर झड़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा बागों का रकबा जगाधरी और छछरौली क्षेत्र में है। जानकारी के अनुसार लगभग 55 सौ एकड़ से ज्यादा रकबा आम के बागों का है। इसके अलावा लीची और आडू का भी काफी रकबा है। तेज हवा और बारिश से आम की फसल का खास तौर पर ज्यादा नुकसान हुआ है।गांव रजपुरा के किसान हरदेव सिंह और सुरजीत सिंह ने बताया कि अभी भी खेतों में जलभराव है। अगर इसी तरह से बारिश जारी रही तो किसान की सारी फसलों को बड़ा नुकसान होगा।
Top