Logo
Header
img

जमीनी विवाद में ताऊ ने भतीजे को मारी गोली

अजमेर, 24 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र स्थित गांव ठिकराना महेंद्रतान में जमीनी विवाद को लेकर ताऊ ने अपने ही भतीजे को टोपीदार बंदूक से गोली मार दी। गोली लगने से घायल हमीद मेहरात को पहले ब्यावर अमृत कौर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे अजमेर जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक पीड़ित की हालत गंभीर है। ब्यावर सदर थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा ने बताया कि ठिकराना महेंद्रतान में हमीद मेहरात और उसके ताऊ बागा मेहरात के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद था। खेत पर काम करने के दौरान हमीद और उसके ताऊ बागा के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई। ताऊ बादा मेहरात ने भतीजे हमीद मेहरात को टोपीदार बंदूक से गोली मार दी। गोली लगने से जख्मी हुए हमीद को परिजन ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल लेकर पहुंचे। हमीद की गंभीर हालत को देखते हुए यहां से चिकित्सकों ने उसे अजमेर जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बेड़ा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद बागा मेहरात मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जमीनी विवाद को लेकर पहले भी ताऊ और भतीजे के बीच कहासुनी हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला कहासुनी से बढ़कर खूनी संघर्ष में बदल गया। कहासुनी के दौरान हमीद टोपीदार बंदूक पकड़े ताऊ बागा मेहरात की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टोपीदार बंदूक लेकर बागा मेहरात खड़ा है। वहीं, दूसरी ओर हमीद उससे उकसा रहा था। पीड़ित हमीद ने बताया कि खेत के पास में जमा बजरी को बेचने के लिए ताऊ बागा मेहरात उठवा रहा था, मैंने उसका विरोध किया। इस पर ताऊ ने गोली मार दी।
Top