Logo
Header
img

गुजरात के एनएच प्रोजेक्ट की केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने की समीक्षा

अहमदाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। गुजरात दौरे पर आए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में बुधवार को गुजरात के नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और नवसारी के सांसद सीआर पाटिल भी शामिल रहे। नेशनल हाइवे के विकास और सुधारों के तहत कुल 81 कामों के लिए गुजरात में पिछले 8 वर्षों के दौरान विभिन्न हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 52,775 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। वहीं 30,908 करोड़ रुपये के 1366 किलोमीटर के 22 काम अभी पाइपलाइन में हैं। इस तरह गुजरात में नेशनल हाइवे के निर्माण और सुधार के लिए कुल 1,08690 करोड़ रुपये का काम होगा। बैठक में राज्य में कार्यरत महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जिसमें अहमदाबाद धोलेरा एक्सप्रेस वे, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे, अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे और थराद अहमदाबाद एक्सप्रेस वे, अमदाबाद शामलाजी सिक्स लेन, भावनगर सोमनाथ फोरलेन, पालनपुर सामखीयाली, मोरबी सामखीयाली फोरलेन, धरोई अंबाजी फोरलेन के कार्य की स्थिति पर चर्चा की गई। इस बैठक में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारी, नेशनल हाइवे अथॉरिटी के सदस्य, मुख्यमंत्री के सलाहकार एस एस राठौड़ समेत राज्य सरकार के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
Top