Logo
Header
img

मीरजापुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गडकरी, विंध्य दरबार में की पूजा-अर्चना

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में स्थित विंध्य दरबार में मां विंध्यवासिनी की चौखट पर शीश नवाया। उन्होंने दर्शन-पूजन कर देश के सुख-समृद्धि की कामना की। दरअसल, गडकरी इन दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के दौरे पर हैं। शुक्रवार को मीरजापुर पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया। इसके बाद गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का जायजा लिया। गडकरी यहां से पालीटेक्निक काॅलेज बथुआ के लिए रवाना हुए, जहां एक जनसभा के दौरान गंगा नदी पर छह लेन के पुल की आधारशिला रखेंगे।


Top