Logo
Header
img

केंद्रीय मंत्री पीयूष 15 जनवरी को आएंगे जिला पिथौरागढ़ के जौलजीबी

पिथौरागढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। जौलजीबी मेला स्थल प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनता से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कपड़ा वाणिज्य एवं उद्योग उपभोक्ता खाद्य एवं वितरण पीयूष गोयल भी प्रतिभा करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे व जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व किट वितरित किए जाएंगे। उन्हाेंने कार्यक्रम स्थल व रास्ते की सफाई कराने के निर्देश एसडीएम धारचूला को दिए, साथ ही शौचालय की साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने स्वैच्छिक संस्था राजी जनजाति समिति धारचूला के 40 महिला - पुरुषों को सिलाई, कताई, बिनाई व फर्नीचर निर्माण के प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया और शिक्षण की सराहना करते हुए उन्होंने परिक्षणार्थी से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार,उपजिलाधिकारी मनजीत सिंह, ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी, पूर्व विधायक गगन रजवार ,परियोजना निदेशक आशीष पुनेठा,जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, प्रबंधक रीप , बीडीओ आदि अधिकारी मौजूद थे।
Top